प्रेग्नेंसी के समय महिला का कमरा कैसा हो जानिए - Tips #2 | Vastu Tips for Pregnant Hindi

यदि कोई महिला प्रेग्नेंट है, तो उसके कमरे में क्या क्या चीजे होनी चाहिए जिससे कि वह खुश रहे, कमरे में पॉजिटिविटी बनी रहे

आपका आने वाले बच्चे पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़े, तो इस संबंध में कुछ वे कमरे में रखना बताया गया है



आसपास का इन्वायरमेंट भी पॉजिटिव होना चाहिए
महिला को ऐसी वस्तुएं अपने आस पास रखनी चाहिए, जो पॉजिटिविटी मतलब सकारात्मकता की निशानी होती है

इन्हें भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी के समय महिला का कमरा कैसा हो जानिए - 7 #1

इन्हें भी पढ़ें : ये चीज़े प्रेग्नेंट महिला के घर या कमरे में नहीं होनी चाहिए
इन्हें भी पढ़ें : गर्भ अवस्था में इन बातों का ध्यान रखें बच्चा तेज दिमाग वाला होगा
इन्हें भी पढ़ें : ब्लीचिंग पाउडर से जेंडर प्रिडिक्शन कैसे करते हैं
इन्हें भी पढ़ें : घर पर टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी कैसे चेक करें

अच्छी यादें - Good memories photo

प्रेग्नेंसी के समय महिला के कमरे में ऐसी कोई भी चीज नहीं होनी चाहिए, जिसके साथ कुछ दुख भरी यादें जुड़ी हुई होती है ऐसी चीजों को कमरे से निकाल बाहर करना चाहिए कमरे में ऐसी ही चीज रखे, जो महिला को खुशी प्रदान करें

जैसे कि महिला अपने पति के साथ बिताए हुए कुछ अच्छे पलों की तस्वीरें कमरे में रखे तो अच्छा रहता है

म्यूजिक - Listen to good music for good pregnancy


गर्भवती महिला कोशिश करें, कि वह अगर म्यूजिक सुन रही है, तो वह शांति म्यूजिक सुनें मन को उत्तेजित करने वाले संगीत से परहेज करें यह आपकी और आपके बच्चे दोनों के लिए फायदेमंद है

holy books in pregnant women room

पुस्तकें - Good books are kept in the room
 
प्राचीन काल से ही माना जाता है, कि अगर महिला के कमरे में रामायण पुराण आदि कुछ धार्मिक ग्रंथ रखे होते हैं, और महिला इन ग्रंथों को पढ़ें क्योंकि इन ग्रंथों में लिखे श्लोक पॉजिटिव एनर्जी को उत्पन्न करते हैं, जो महिला और महिला के गर्भ में स्थित शिशु पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं

इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी के दौरान इन 17 बातों का ध्यान रखें - Part #1
इन्हें भी पढ़ें : प्रेगनेंसी के दौरान इन 16 बातों का ध्यान रखें - Part #2
इन्हें भी पढ़ें : अल्कोहल से जेंडर प्रिडिक्शन 1 मिनट में
इन्हें भी पढ़ें : बेकिंग सोडा और यूरिन से कैसे करते हैं जेंडर प्रेडिक्शन केवल 1 मिनट में - Gender prediction
इन्हें भी पढ़ें : चाइना में बच्चे का जेंडर पता करने के कुछ प्राचीन तरीके
पीले चावल - Yellow rice for negative energy removal
पीले चावल शुभ संकेत बताते हैं। ऐसे में गर्भवती महिला के कमरे में पीले चावल रखने से मां और बच्चे पर किसी तरह की नेगेटिविटी का असर नहीं होता है।



radha kirshna painting in room



यशोदा मैया कृष्ण भगवान की तस्वीर - Photo of yashoda maaya krishna god
गर्भवती महिला के कमरे में भगवान कृष्ण और देवी यशोदा की तस्वीर लगानी चाहिए। तस्वीर को इस तरह लगाएं कि महिला को सुबह उठते ही तस्वीर के दर्शन हो।


vastu painting or yantra in room of pregnant

वास्तु देव की मूर्ति या तस्वीर - Idol of vaastu dev
 
कई बार कमरे का गलत वास्तु भी मां-बच्चे के लिए कई परेशानियों का कारण बन सकता है। कमरे में अगर वास्तु देव की मूर्ति या तस्वीर हो इसका असर नहीं पड़ता।

You May Also Like : ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार गर्भ में पुत्र होने की पहचान


white painting for positive enery

सफेद रंग की तस्वीर - White picture for Pregnant women room
 
सफेद रंग शांति और अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है। इस रंग की कोई तस्वीर या शो-पीस कमरे में रखने से मां और बच्चे के स्वास्थ्य अच्छा रहता है

कुल मिलाकर यह कोशिश कि जा रही है कि महिला को किसी भी प्रकार का तनाव ना हो, महिला का मन प्रसन्न रहें, महिला हमेशा अच्छी बातें ही सोचे और किसी भी प्रकार का इंफेक्शन महिला को नहीं लगना चाहिए।  जिससे कि गर्भस्थ शिशु को कुछ नुकसान हो
  
और नया पुराने